अमित जाजू बने टाॅप 40 डिस्पुट्स एडवोकेट्स 2022
भीलवाड़ा। एडवोकेट अमित जाजू जो कि मूल भीलवाड़ा के निवासी है! इनका वकालत के पेशे में इस वर्ष में एशियन लीगल बिजनेस मेग्जीन द्वारा नामित इण्डिया के टाॅप डिस्पुट्स (विवादित मामले) 40 एडवोकेट्स 2022 के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता सत्यनारायण जाजू एवं मधु जाजू (पूर्व सभापति नगर परिषद, भीलवाड़ा) को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया है। गौरतलब है कि अमित जाजू वर्ष 2021 के इण्डिया के सुपर 50 एडवोकेट्स में भी चयनित किये गये थे। इनकी इस उपलब्धि पर एक बार फिर से भीलवाड़ा गौरवान्वित हुआ है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें