बोलेरो से आये लोगों ने युवक को पीटा, स्कॉर्पियो में तोड़ी, 45 हजार रुपये छीने

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर के एक युवक पर आधा दर्जन बोलेरो वाहनों से आये लोगों ने लाठियों से हमला करते हुये उसकी स्कॉर्पियो को तोड़ दी। इतना ही नहीं, हमलावरों ने स्कॉर्पियो से 40 हजार व युवक की जेब में रखे 5 हजार रुपये भी छीन लिये। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि जहाजपुर निवासी रफीक मोहम्मद पुत्र रसीद मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि 23 नवंबर को शाम सात बजे एक ट्रैक्टर नवरंग होटल के पास पलट गया। उसके चालक के पैर नीचे दबे हुये थे। रफीक का कहना है कि उसके पिता के पास फोन आया और जेसीबी भेजने के लिए कहा ताकि ट्रैक्टर के नीचे फंसे चालक को निकाला जा सके। 
इस पर पिता ने उसे जेसीबी लेकर तुरंत वहां भेजा। रफीक वहां पहुंचा तब चालक के पैर ट्रैक्टर के नीचे दबे थे। वहां करीब 20 व्यक्ति उससे लाठियों से पीट रहे थे। परिवादी रफीक व अन्य मौजूद लोगों ने उसे मारपीट से बचाया। इस पर आरोपित वहां से दो बोलेरो में बैठकर भाग गये। रफीक ने जेसीबी से ट्रैक्टर को सीधा किया और उसके नीचे फंसे चालक को  बाहर निकाला। 
इसके बाद रफीक शाम साढ़े सात बजे करीब स्कॉर्पियो में डीजल भरवाने कांटिया पेट्रोल पम्प जा रहा था।  चौधरी धर्मकांटा के पास पीछे से करीब पांच- छह  बोलेरो आई । उनमे से एक गाड़ी रफीक की स्कॉर्पियो के आगे आ गई। रफीक ने अपनी गाड़ी रोक ली।  बोलेरो से रघुवीर सिंह, गिरवर सिंह, बन्टी , प्रहलाद सिंह, अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह, मुकेश गुर्जर, नारायण गुर्जर एवं उनके साथ आये तकरीबन बीस अन्य व्यक्तियों के   हाथों में लाठियां, स्टिक, तलवार आदि थे। रघुवीर सिंह ने रफीक को उसकी गाडी से नीचे उतारा। अन्य आरोपितों ने रफीक के साथ लकडिय़ों व लात-घूंसों से मारपीट की।  रघुवीर सिंह ने  लकड़ी से मारी । अन्य आरोपितों ने भी मारपीट की जिससे  शरीर पर जगह जगह चोट आई ।आरोपितों ने रफीक की स्कॉर्पियो में भी तोडफ़ोड़ की। शीशे तोड़ दिये। स्कॉर्पियो में रखे 40 हजार रुपये व रफीक की जेब से 5 हजार रुपये छीन लिये। उसे मरा समझ कर आरोपित मौके से भाग गये। पुलिस ने बीएचएन से कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा