4 साल से पुलिया क्षतिग्रस्त,कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान

 


मंगरोप(मुकेश खटीक) | कलूंदिया से गेंदलिया जाने वाले मार्ग पर पुलिया पिछले 4 साल से क्षतिग्रस्त अवस्था में है।ग्रामीणों ने बीएचएन को बताया कि कलूंदिया से बाहर निकलते ही गेंदलिया मार्ग पर एक नाला हैं जिसपर पुलिया बना हुआ हैं इस मार्ग से कई गांव जुड़े हुए हैं।पीपली
,महेशपुरा,आमा और भी कई गांवो के लिए यह सुगम मार्ग हैं इसपर दिन भर में सैकड़ों वाहन गुजरते रहते हैं।कई बार रात्रि के समय अनजान रहगीरो को क्षतिग्रस्त पुलिया नजर नहीं आता है जिससे वह गड्डों में गिरकर चोटग्रस्त हो जाते हैं।अब तक कई वाहन चालक यहां पर गिर चुके हैं लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान जाने का जोखिम नहीं हुआ।कई बार पालतू मवेशी खड्डे में गिर जाते हैं।जिन्हे बड़ी मशक्कत के बाद निकालना पड़ता है। अब यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं।4 साल से हम ग्रामीण जैसे तैसे क्षतिग्रस्त हिस्सों पर मिट्टी डालकर काम चला रहे हैं।लेकिन अब पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे निकट भविष्य में बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।कई बार सम्बन्धित विभाग को सूचित किया और हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायतें की लेकिन क्षतिग्रस्त पुलिया की सार संभाल लेने कोई नहीं आया।इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण उग्र आंदोलन पर विवश होंगे।ईस दौरान रामेश्वर लाल,राधेश्याम लुहार,राजु जाट,भेरूलाल जाट,श्यामलाल जाट,उदय लाल जाट,कैलाश जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा