घर में घुस 5 गोलियां मारीं, 2 युवकों को उठा ले गए 9 बदमाश

 


उदयपुर. खांजीपीर इलाके में रविवार शाम को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। घर में घुसकर हुई फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका एमबी अस्पताल में इलाज जारी है। बदमाशों ने एक के बाद एक पांच गोलियां मारीं। घायल को पांव में 2 गोली लगीं। तीन गोलियां उस व्यक्ति के पड़ोस में भागने से नहीं लग सकीं। मामला लव अफेयर का है।

नाबालिग युवती अपने प्रेमी के साथ उसी घर के पास रह रही थी। फायरिंग से कुछ देर पहले ही कुछ युवक प्रेमी और उसके फुफेरे भाई को अपने साथ ले गए थे। हमला करने वाले बदमाश सराड़ा के सज्जाद गैंग के बताए गए हैं। सज्जाद का छोटे भाई गुलबहादुर अपने साथियों के साथ आया था। गुल बहादुर ने उसकी बेटी को भगाने वाले युवक के फूफा पर गोली मारी।

शाम 6:30 बजे सरकारी प्रेस के पीछे जरीनानगर कॉलोनी में बाइक से 9-10 बदमाश आए। घर से करीब 300 फीट दूर तक बदमाश बाइक खड़ी कर पैदल आए। सभी लोग सीधे नासिर मोहम्मद के घर में घुसे। जहां गुलबहादुर ने नासिर पर उसकी बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए जमकर बहस की। इसके बाद गुलबहादुर ने धक्का-मुक्की करते हुए नासिर (50) पर फायर किए। दो गोली पैर में लगने के बाद नासिर भागकर पड़ोसी के घर में भाग गया।

फायरिंग में नासिर को पैर में 2 गोलियां लगी है।

फायरिंग में नासिर को पैर में 2 गोलियां लगी है।

इस घटनाक्रम से कुछ देर पहले ही बदमाश घर से नासिर के बेटे अकरम और आसिफ को पकड़कर अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्क्षियों ने बताया कि कई बदमाशों के हाथ में स्टिक थी और दो लोगों के हाथों में पिस्टल थी। नासिर पान-गुटखा की दुकान चलाते हैं।

दरअसल आसिफ कुछ महीनों से एक युवती के साथ रहा था। तब से सराड़ा के सज्जाद गैंग के बदमाश उसे फोन पर धमका रहे थे। आसिफ नासिर के घर के पास रह रहा था। युवती नाबालिग है। युवती को भगाने और श्रेय देने की आशंका पर सज्जाद और उसका छोटा गुलबहादुर धमकी दे रहे थे। कुछ दिनों पहले आसिफ गुलबहादुर की बेटी को भगाकर लाया था। तब से वो अपनी बुआ के घर के पास ही किराए पर रहा था।

वही फायरिंग के बाद सभी बदमाश आसिफ को मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद पड़ोसियों और परिजनों से नासिर को अस्पताल पहुंचाया। घायल नासिर की पत्नी जरीना बानो ने बताया कि फायरिंग से पहले कुछ युवक आए थे। उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी था। वे लोग आसिफ के साथ उसके बेटे अकरम को भी उठा कर ले गए। इस घटनाक्रम के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

फायरिंग की सूचना पर सिटी एएसपी चन्द्रशील ठाकुर, मंजीत सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरा घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का है। नासिर के पैर में दो जगह गोली लगी है। घायल की हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित से रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा।

बता दें कि सज्जाद सराड़ा क्षेत्र का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर है। उस पर मर्डर, लूट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। सज्जाद की सलूंबर, खेरवाड़ा, सराड़ा समेत उदयपुर के सवीना क्षेत्र में गैंग एक्टिव मानी जाती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत