सुभाषनगर थाने में भीषण आग, जब्तशुदा 50 से ज्यादा वाहन चढ़े आग की भेंट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाने में बुधवार की रात अचानक अचानक लगी आग से 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन आग की भेंट चढ़ गये। आग के कारण अभी सामने नहीं आये। पुलिस का कहना है आग की भेंट चढ़े वाहन मुकदमों में जब्त होकर वर्षों पुराने थे।
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि सुभाषनगर थाने के कार्यालय के पीछे श्रीगेस्ट हाउस की ओर जाने वाले रास्ते के सहारे थाने की दीवार के पास मुकदमों में जब्त वाहन खड़े किये हुये थे। ये वाहन दो से अधिक वर्ष पुराने थे। ये वाहन जहां खड़े थे, वहां कचरा पड़ा था। इस कचरे में लगी आग ने इन दोपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने 50 से ज्यादा वाहन आग की भेंट चढ़ गये। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आग की सूचना दमकल को दी गई। इस पर एक के बाद एक दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के कारण सामने नहीं आये हैं। आशंका है कि उपर से निकल रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट या पटाखा कचरे में गिरने से यह आग लगी और दुपहिया वाहन भेंट चढ़ गये। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में रपट दर्ज की जाकर जांच की जायेगी कि आग किन कारणों से लगी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना