| भीलवाड़ा बीएचएन। शंकर होंडा शोरूम के पास एक हलवाई के गोदाम से चोर रात्रि के समय 5 लाख रुपये कीमत के बर्तन चुरा ले गये। चोरी की रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, सुभाषनगर निवासी सत्यनारायण शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसकी अन्नपूर्णा मिष्ठान भण्डार के नाम से गायत्री आश्रम, पर दुकान है, जबकि गोदाम शंकर होण्डा शोरूम के पास स्थित है। जहां हलवाई के कार्य के सभी सामान रखे थे। रात में चोरों ने गोदाम में प्रवेश कर वहां रखे पराते बड़ी 22, परात छोटी 5, सफेद कढाई छोटी व बडी 10, तेल की कढाई बडी व छोटी 15, भगोना बड़ा व छोटा 175, ट्रे 225, ढक्कन 70, बाल्टी 150, धामा 200, चम्मच 150, तई 3, कतली पाटिया 7, काजू मशीन 5, चाणा मावे का 5,बेलन कतली का 7, बेलन पुडी का 15, भट्टी बडी 15, भट्टी छोटी 18, भट्टी डोसा की 2, चाय केटली 20, सिघडी 2, लोहे का तवा जारी तलाई 20, जारी पकोडी 5, जारी मोतीचूर 5, जारी दाणा 5, खुरपा 15, डोरी 5, ड्रम प्लास्टिक 7, हमाम दस्ता 5, तराजू बाट एक, कॉफी मशीन एक, जग 20, ईडी कुकर 3, फाई फेण्ड 10, स्टील टंकी 20 गाजर घिसनी 4. गैस सिलेण्डर 20 आदि चुरा लिये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। आरोप- कर्मचारी ने डुप्लीकेट चॉबी बनाकर की चोरी परिवादी हलवाई सत्यनारायण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि चावंडिया निवासी विष्णु शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा परिवादी के यहां पर काम करता था। वह अक्सर गोदाम पर भी रहता था। आज से करीब डेढ़ माह पूर्व परिवादी के गोदाम में पड़ा उक्त करीब 5 लाख रुपये कीमत का सामान रात्रि के वक्त चोरी हो गये। परिवादी ने काफी तलाश की तो कल पता चला कि विष्णु शर्मा जो कि परिवादी के गोदाम की डूप्लीकेट चॉबी बनाकर रात्रि के वक्त उक्त सामान को चुराकर ले गया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 भादस के तहत दर्ज किया है। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें