सोपुरा में एक रात में 5 घरों में नकबजनी के दो आरोपित गिरफ्तार, शेष की तलाश

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सोपुरा गांव में एक ही रात में 5 मकानों में चोरी की वारदात का बड़लियास पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके साथियों को पुलिस ने चिन्हित कर उनकी तलाश शुरु कर दी। 
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल के सोपुरा गांव में 17-18 अगस्त की रात चोरों ने एक ही रात में 5 मकानों मे ंवारदात को अंजाम देकर कीमती सामान चुरा लिये थे। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। उधर, थाना सर्किल में हो रही चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार टीम गठित की गई। टीम ने नकबजनी के आदतन अपराधी व मुखबिर खास से संकलित सूचना और मोबाईल नम्बरो के ऐनालिसस से सोपुरा गांव में हुई चोरी की वारदात में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 
पकड़े गये आरोपितों पाढ़ावास,बेगूं निवासी राजू 23 पुत्र हरिया कंजर व राकेश 20 पुत्र हरिया कंजर शामिल हैं। आरोपितो ंने पूछताछ में अपने अन्य  साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। पुलिस अब आरोपितों से जेवरात, बाइक व मोबाइल की बरामदगी व साथी आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवचरण, एएसआई रामसिंह, एचसी लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल युसूफ मोहम्मद, अजय कुमार, गोपाल लाल, मीठालाल  शामिल थे।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत