नवीनीकरण के नाम से लिया पट्टा निरस्त कर दूसरों के नाम किया जारी, पूर्व सरपंच व सचिव सहित 5 पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। इंद्रा आवाज योजना के तहत भूखंड पर चारदीवारी व कमरा निर्माण का भरोसा दिलाकर नवीनीकरण के नाम पर लिये गये  भूखण्ड के असल पट्टे को  निरस्त कर दूसरे के नाम जारी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीडि़त ने चितांबा पंचायत के पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है। पीडि़त की शिकायत पर शिकायत पुलिस अधीक्षक ने करेड़ा थाने को कार्रवाई के आदेश दिये हैं।   
करेड़ा पुलिस के अनुसार, चितांबा निवासी कमलेश पुत्र हीरालाल गाडोलिया ने चितांबा निवासी व पूर्व सरपंच शैतानसिंह, जगदीश पुत्र सोहनलाल तेली चिताम्बा, रामप्रसाद पूर्व सचिव, ग्राम पंचायत चिताम्बा, श्रीमती अनु पत्नी उदा तेली,  चिताम्बा, हस्तीलाल पुत्र घीसा तेली निवासी चिताम्बा, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि चितांबा निवासी उसके दादा कालु गाडोलिया के उपयोग उपभोग का एक भूखण्ड चिताम्बा  मे स्थित है।  जिसका पट्टा संख्या 175 ग्राम पंचात चिताम्बा ने  14 दिसंबर 2010 को  दादा  कालु के पक्ष में प्रशासन गांवो के संग अभियान में जारी किया। कालु गाडोलिया उक्त भूखण्ड में लकड़ी की गाड़ी रखकर उसमें घास फुस का छपरा डालकर निवास कर रहे थे।  कालु  की मृत्य करीब सवा साल पूर्व हो गई । कालु की मृत्यु के बाद आरोपित शैतान सिंह, जगदीश व हस्तीमल ने परिवादी से उसके दादा कालु के भूखण्ड का असल पट्टा मांगते हुये कहा कि इसका नवीनीकरण करवा देंगे। वहीं  इन्द्रा आवास योजना के तहत इस भूखण्ड के चारो और दिवार बनाकर एक कमरा बनवाकर तुम्हें रहने के लिए दिला देगे। कमलेश ने इनकी बातों पर विश्वास करदादा कालु के नाम का असल पट्टा कमलेश ने आरोपितों को सिपुर्द कर दिया। 
इसके बाद से कमलेश, आरोपितों से नवीनीकृत पट्टे की मांग कर रहा है, लेकिन आरोपित टालमटोल कर रहे हैं।  23 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे परिवादी कमलेश, एक आरोपित शैतानसिंह की दुकान पर गया तो उसने अश्लील गाली गलौच कर उसे डाटकर भगा दिया ओर कहा कि  तेरे पट्टे को निरस्त कर पट्टा  अन्नु व हस्तीमल के नाम पर जारी कर दिया। परिवादी का आरोप है कि इन आरोपितों ने आपराधिक षडयंत्र रचकर परिवादी के दादा की पट्टै सुदा जायदाद को हडप करने की गरज से आरोपित शैतान सिंह, जगदीश तेली व रामप्रसाद ने  नाजायज लाभ प्राप्त करने की गरज से  सभी आरोपितों ने  पदिय कर्तव्यो को दुरूपयोग कर अपने पदिये कृत्यो से परे जाकर अवैध लाभ प्राप्त कर  आपसी सहमति से कालु की जायदाद के पट्टे का कुट रचित पट्टा तैयार अन्नु व हस्तीमल के नाम पर जारी कर  पट्टे का पंजीयन भी अन्नु व हस्तीमल के नाम पर करवा दिया । करेड़ा पुलिस ने एफआईआद दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार