केबीसी में भीलवाड़ा के हमाल मंसूरी ने दिखाया दम जीते 6लाख 40 हजार, भवानी नगर में जश्न
भीलवाड़ा हलचल भवानी नगर में रहने वाले कृषि मंडी के हमाल ने सोनी टीवी के केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने दिखाया दम और जीत लिए 6 लाख 40 हजार रुपये, क्षेत्र के लोगों ने अमिताभ के सामने भीलवाड़ा के लाल मोहसिन मंसूरी के कमाल को बड़ी स्क्रीन पर देख कर जश्न मनाया और मंसूरी की कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दस्तारबंदी भी की। मंसूरी नसीम लाइव लाइनों के सहयोग से यह राशि जीती है वही अमिताभ बच्चन ने कहा कि मजदूर का बेटा भी मालिक बन सकता है मेहनत की जरूरत है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें