एलडीसी पर धारदार हथियार व लाठियों से हमला, चैन व अंगूठी भी ले गये, 6 साल से पति-पत्नी में है मनमुटाव, ससुराल वालों पर हमले का आरोप, केस दर्ज

  भीलवाड़ा बीएचएन।  छह साल से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते पति के कोर्ट में तलाक की लगाई गई अर्जी के बाद नोटिस जारी होने पर कुछ लोगों ने स्कूल से ड्यूटी कर लौटते  एलडीसी की बाइक को कार आगे लगाकर रोकने के बाद धारदार हथियार व लाठियों से हमला कर चेन व अंगूठी उतार ली। इस दौरान स्कूल स्टॉफ का टेंपो आ जाने से हमलावर कार में सवार होकर भाग छूटे। घटना पुर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने पीडि़त के ससुराल पक्ष के खिलाफ उसके भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 
पुर थाना पुलिस ने बताया कि रमा विहार निवासी गौरव पुत्र कैलाशचंद्र सैन ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई आकाश सेन 31 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवली राजोला में एलडीसी है। आकाश की शादी उदलियास, कोटड़ी के कैलाशचंद्र पुत्र देवीलाल सैन की पुत्री सुशीला सेन से हुई थी। आकाश व उसकी पत्नी के बीच 6 साल से मनमुटाव चल रहा है। इसके चलते दोनों साथ नहीं रहते। मनमुटाव को बढ़ते देखकर आकाश ने कोर्ट में तलाक के लिए वकील के मार्फत अर्जी लगवाई। इसका नोटिस एक-दो दिन पहले जारी हुआ। इसके बाद  3 नवंबर  को विघालय समय में आकाश व स्टॉफ ने स्कूल के बाहर नीले रंग की बोलेरो को खड़ा पाया। इस पर सरपंच लिखा था। काले रंग की फिल्म चढ़ी थी।  स्कूल से घर जाते समय राजोला गांव से लगभग 1. 5 किमी आगे रोड पर कार आकर रुकी। पीछे से बाइक से आ रहे आकाश को आगे खड़े होकर रोक लिया। कार से  दो तीन जने निकले और धारदार हथियार व लाठी से आकाश पर हमला किया।  कार में कैलाशचन्द्र सेन पुत्र देवीलाल सेन निवासी उदलियास, बडेु ससुर बंशीलाल सेन पुत्र देवीलाल सेन,साले रामकिशन सेन पुत्र कैलाश चन्द्र सेन , दुर्गेश सेन पुत्र स्वं भवरलाल सेन, कमलेश सेन पुत्र बंशीलाल सेन,  दिनेश सेन पुत्र बंशीलाल सेन  मौजुद थे । सभी  कार से बाहर निकलकर आकाश पर जान लेवा हमला करने लगे, जिससे आकाश के सिर पर गंम्भीर चोट आई। हाथ भी फै्र क्चर हो गया। आरोपितों ने आकाश से केस वापस लेने  व 25 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को फंसा थाने में बैठा देने की धमकी दी। आकाश से मारपीट करते समय गले से सोने की 2 तोले की चैन व आधा तोले की अंगूठी उतार ली । इसी दौरान स्कूल स्टॉफ का टेंपो आ गया, जिसे देखकर आरोपित जान से मारने व परिवार को खत्म करने की धमकी देकर कार में सवार होकर भाग गये। आकाश को एमजीएच में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने  अपराध धारा 143,341,323,भादस के तहत दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार