एलडीसी पर धारदार हथियार व लाठियों से हमला, चैन व अंगूठी भी ले गये, 6 साल से पति-पत्नी में है मनमुटाव, ससुराल वालों पर हमले का आरोप, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। छह साल से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते पति के कोर्ट में तलाक की लगाई गई अर्जी के बाद नोटिस जारी होने पर कुछ लोगों ने स्कूल से ड्यूटी कर लौटते एलडीसी की बाइक को कार आगे लगाकर रोकने के बाद धारदार हथियार व लाठियों से हमला कर चेन व अंगूठी उतार ली। इस दौरान स्कूल स्टॉफ का टेंपो आ जाने से हमलावर कार में सवार होकर भाग छूटे। घटना पुर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने पीडि़त के ससुराल पक्ष के खिलाफ उसके भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें