पति को वश में करना चाहती थी पत्नी, इसके लिए 60 लाख ज्योतिषी को दिए
मुंबई (महाराष्ट्र). मायानगरी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनते ही हर कोई दंग रह गया। यहां एक पत्नी ने अपने पति को वश में करने के लिए एक ज्योतिष बाबा को 60 लाख रुपए दे दिए। क्योंकि बाबा ने दावा किया था कि वह उसके पति पर ऐसा जादू करेगा कि जिस पर बीवी का पूरी तरह से कंटोल होगा। वो उसके आदेश के बिना एक कदम तक आगे नहीं बढाएगा। बस इसी के चलते महिला ने इतनी बड़ी रकम उसे दे दी। महिला ने यह सब अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया। '60 लाख रुपए दो और पति को वश में करो' ज्योतिषि ने ऐसे महिला को अपने जाल में फंसाया पति अपने कर्मचारियों की सैलरी लेकर आया था और पत्नी ने गायब कर दिए पैसे इस वजह से पति को कंट्रोल में करना चाहती थी पत्नी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें