तीन साल में करीब 65 राहगीर कीचड़ में गिरे,फिर भी पीडब्लूडी विभाग मुकदर्शक
मंगरोप(मुकेश खटीक)सुवाणा पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत पातलियास गाँव के बाहर पिपली जाने वाला मार्ग पिछले तीन साल से तालाब बना हुआ है।लोगों का ईस पार से उस पार जाना मतलब राय के पहाड़ पर चढ़ने जितना मुश्किल हो रहा है।सडक पर गड्ढे इतने गहरे हो गए है की वाहन थोड़ा भी असंतुलित होने पर दुर्घटना घटित हो सकती है।टूटी हुई नालियों का पानी सड़क पर पसरा रहने से सड़क पर चलते हुए राहगीर को गड्ढे नजर नहीं आते है जिससे आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।नालियों के पुनः निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत करवाया लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने लोगों को सरकारी काम ऐसे ही धीमी गति से होते है हर बार यह कह कर टाल देते है।कई बार स्थानीय वासिंदो ने पीडब्लूडी विभाग के उच्च अधिकारियो को खस्ताहाल सडक की शिकायत भी की थी लेकिन लोगों को समस्या का समाधान मिलना तो दूर की बात कोई आश्वासन तक नहीं मिला।इस बात को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है साथ ही निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें