65 साल की बुजुर्ग अकेली महिला का कत्ल, पहने हुये गहने व घर में रखी नकदी गायब, वारदात से दहशत

 


 भीलवाड़ा/ मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी। 65 साल की अकेली बुजुर्ग महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। शरीर पर पहले गहने व घर में रखी नकदी भी गायब मिली। ऐसे में आशंका है कि हत्या लूट के इरादे से की गई। लुटेरे नकदी व गहने भी समेट ले गये। ये सनसनीखेज वारदात जिले के गणेशपुरा गांव में हुई। वारदात को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कातिलों की तलाश की जा रही है। 
मांडल थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बीएचएन को बताया कि गणेशपुरा निवासी सोहनी देवी 65 पत्नी रूपा बैरवा अपने स्वयं के मकान में अकेली रहती थी। सोहनी की उसी के घर में  लाश पाई गई। उसके गले में पैरों पर निशान मिले हैं। आशंका है कि उसकी गला दबाकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और उसके गहने व नकदी भी बदमाश लूट ले गये। वारदात की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण कर शव कब्जे में लिया। शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए मांडल अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतका के परिवार में ही पौता लगने वाले महावीर की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

संतान नहीं थी, पति की भी हो चुकी मौत
सीआई मीणा ने बताया कि सोहनी लंबे समय से अकेली रहती थी। उसका स्वयं का घर है। पति की मौत हो चुकी है। वह, खुद अपनी देख-रेख व पालन पोषण कर रही थी। 


ऐसे चला पता कत्ल का 
सोहनी, हर दिन सुबह जल्दी नींद से उठ जाती थी। वह घर से बाहर भी निकलती थी, लेकिन शनिवार सुबह वह घर से बाहर नहीं  निकली। सोहनी का पौता लगने वाले परिवार के ही महावीर ने बीएचएन को यह जानकारी देते हुये बताया  सोहनी ने एक बकरी रख रखी थी। वैसे तो रोज वह मृतका से मिलकर काम पर जाता था। लेकिन शुक्रवार को खेत पर काम होने के कारण वह बिना मिले ही चला गया था।  दोपहर बाद उसके भाई की पत्नी ने फोन कर बताया आज दिनभर से मृतका सोहनी देवी नजर नही आयी ओर बकरी भी बारबार बोल रही है। वह खेत का काम छोड़ तुरंत घर आया तो उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर सारे सामान बिखरे पड़े । 

पलंग पर पड़ी मिली बुजुर्ग सोहनी की लाश, नकदी व गहने गायब थे
 महावीर ने बताया कि उसकी  दादी पलंग पर मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। लुटेरे दादी के पहने हुए गहने जिसमे सोने के दो तोला वजनी रामनामी मांदलिये, पैर मे पहनी  चांदी की कडिय़ा, एक हाथ से चांदी का कड़ा ओर उसके द्वारा बचाकर रखी गई नकदी भी बक्से से गायब मिली। बक्सा खुला पड़ा था।   थानाधिकारी ने बताया मृतका की गर्दन पर निशान मिले है ओर एक हाथ की ऊँगली पर जख्म का निशान मिला जो शायद अंंगुली मे पहनी अंगूठी निकलने के दौरान  हो गया ।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत