65 साल की बुजुर्ग अकेली महिला का कत्ल, पहने हुये गहने व घर में रखी नकदी गायब, वारदात से दहशत
भीलवाड़ा/ मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी। 65 साल की अकेली बुजुर्ग महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। शरीर पर पहले गहने व घर में रखी नकदी भी गायब मिली। ऐसे में आशंका है कि हत्या लूट के इरादे से की गई। लुटेरे नकदी व गहने भी समेट ले गये। ये सनसनीखेज वारदात जिले के गणेशपुरा गांव में हुई। वारदात को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कातिलों की तलाश की जा रही है। संतान नहीं थी, पति की भी हो चुकी मौत
पलंग पर पड़ी मिली बुजुर्ग सोहनी की लाश, नकदी व गहने गायब थे
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें