66वी जिला स्तरीय17,19, वर्ष हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 

 बेरा भेरूलाल गुजेर | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडिया कलां में आयोजित होने जा रही हैं कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 से 9 तक होगी खेलकूद प्रतियोगिता की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है विभागीय के नियम अनुसार खेल मैदान व्यवस्था आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था पारितोषिक वितरण व्यवस्था सभी तैयारी कर ली गई है इस मौके पर रामेश्वर लाल बालदी CBO बनेड़ा ने प्रधानाचार्य को सभी स्टाफ साथियों को आवास व्यवस्था टीमों के लिए अच्छी व्यवस्था लाइट पानी सुव्यवस्थित हो वहां पर ठराने के लिए निर्देश दिए प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ने बताया कि गांव वालों ने ठहराने के लिए अच्छी व्यवस्था दी है इस मौके पर ACBO सुरेश चंद्र पारीक ने संस्था प्रधान के साथ खेल मैदानों का अवलोकन किया भोजन व्यवस्था पारितोषिक वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली आवास व्यवस्था के बारे में चर्चा की इस मौके पर सुरेश पारीकAcbo बनेड़ा ने मुख्य तकनीकी सलाहकार कृष्ण मुरारी ओझा से टीमो का पंजीयन खेल की गतिविधि बारे में पूछा  कृष्ण मुरारी ओझा ने बताया कि टीमों का पंजीयन किया जा रहा है योगिता प्रमाण पत्र की टेबल निर्णाय कद्वारा जांच की जा रही है मैच निरंतर चलेंगे इस मौके पर विभागीय अधिकारी पर्यवेक्षक अशरफ शेख प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरीया नहीं आवश्यक बैठक लेकर सभी टीम प्रभारियों को निर्देश दिए हैं खिलाड़ी छात्र-को पूरी जिम्मेदारी से जलाश मैं कहीं घूमने ना दें ऐसे टीम प्रभारियों को निर्देश दिए वह सभी टीम प्रभारियों को समय पर मैदान खिलाड़ियों को पूछने की व्यवस्था करें वह समय की पूरी पालना करते हुए अपने मैच ड्राराज  के अनुसार अपनी टीमों के मैदान पर लाए वह सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए विभागीय नियम अनुसार खेल नियमों को ध्यान में रखें निर्णायक कोका रिजल्ट मान्य है इस पर पूरा ध्यान रखें इस मौके पर संस्था प्रधान राजेंद्र यादव द्वारा आर से पधारे हुए सभी टीम प्रभारी निर्णायक मंडल समस्त PEEOक्षेत्र से लगे हुए कर्मचारियों वह भामाशाह हार्दिक आभार प्रकट किया प्रधानाचार्य ने बताया कि ग्राम वासियों की तरफ से टूर्नामेंट में समस्त दिनों का भोजन निशुल्क भामाशाह द्वारा भोजन व्यवस्था की गई हैं इनाम व्यवस्था भामाशाह द्वारा समस्थ व्यवस्था खेलकूद प्रतियोगिता की ग्राम वासियों द्वारा की गई है इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजय ओझा व राजेंद्र कुमार सांमरिया शारीरिक शिक्षकउच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना