66वी जिला स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
भीलवाड़ा | C सेक्टर शास्त्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बॉलीवुड की 11 टीमों के साथ शुभारंभ हुआ विधानसभा प्रत्याशी भीलवाड़ा अनिल डांगी के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भंवर गर्ग अध्यक्षता पूर्व सभापति मंजू पोखरना विशिष्ट अतिथि महामंत्री पुखराज मेहता सेवादल जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा योगेश सोनी डीएमटी फंड के सदस्य हारून मोहम्मद रंगरेज जिला सलाहकार समिति सदस्य कुंदन शर्मा शिक्षक नेता यासीन मोहम्मद समाज सेवी भूपेंद्र कुमार पगारिया,और कैलाश चंद्र बडोला, कैलाशबडोला ने प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता को इनाम देने की घोषणा की वॉलीबॉल राष्ट्रीय कोच शिवसिंह राठौड़, रोशन जोशी स्थानीय शारीरिक शिक्षक जन्मे जय देव सिंह |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें