66वीं जुडो प्रतियोगिता में हमीरगढ़ के विश्वजीत ने प्राप्त किया ब्राउन मेडल
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) पंचायत समिति सुवाणा में 66वीं जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में हमीरगढ़ के राजेंद्र मार्ग विद्यालय में अध्यनरत हमीरगढ़ निवासी राव विश्वजीत सिंह ने 40 किलो में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राउन मेडल हासिल किया जिससे कस्बे मे खुशी की लहर है जानकारी अनुसार पिता किशन सिंह राव भी पहलवानी मे अपनी भूमिका निभा चुके थे ! | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें