66 वी जिला स्तरीय नेट बॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता का रोमांच बरकरार

 

भीलवाड़ा BHN ।   राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में आयोजित  66 वी माध्यमिक जिला स्तरीय  स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता में तीसरे दिन के मुकाबले काफी रोमांचक रहे जिसमें नेट बॉल प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर ने 17 वर्ष ओर 19 वर्ष  दोनों वर्गों में छात्राओं ने अपना दबदबा बनाते हुऐ 17 वर्ष में  रायपुर को  हराकर  साथ ही 19 वर्षीय छात्रा मुकाबले में एकतरफा खेलते हुए प्रतापनगर को बुरी तरह हराकर अपना दबदबा कायम रखा

 

  प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंडर-19 छात्र वर्ग में श्री महेश पब्लिक स्कूल  ने जिंक हुरडा गुलाबपुरा को हराकर फाइनल जीता व अंडर-17 में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुवाणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेथुरियाको हराकर फाइनल जीता 

 इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 छात्रा वर्ग में तीसरे स्थान पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका विद्यालय भीलवाड़ा रही और अंडर-17 में नोबल इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपहली भीलवाड़ा रही और अंडर-17 में छात्र वर्ग नोबल इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रही।

शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम अंडर-19 वर्ग छात्र वर्ग विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय हुरडा प्रथम रही अंडर-17 में छात्र वर्ग में विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय हुरडा प्रथम रही अंडर-19 छात्रा वर्ग में देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय तेली खेड़ा भीलवाड़ा प्रथम रही अंडर-17 में छात्रा वर्ग देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय तेली खेड़ा प्रथम  रही।  समापन समारोह एवं पुरूष्कार वितरण कार्यक्रम कल प्रातः 9:30 बजे होगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा