परचूनी सामान लेकर घर जा रही 67 साल की बुजुर्ग महिला से चेन लूटी, बाइकर्स ने दिया लूट को अंजाम
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में चेनस्नेचरों को आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ये शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए दो-चार दिन का गेप देकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन बदमाशों ने गुरुवार की शाम शहर के सुभाषनगर इलाके में परचूनी दुकान से घर जा रही बुज़ुर्ग महिला के गले से चेन व लॉकेट लूट लिया। दोनों लुटेरे पल्सर बाइक पर सवार थे। लूट की इस वारदात से जहां पुलिस सकते में आ गई। वहीं इलाके की महिलाओं में दहशत फैल गई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें