परचूनी सामान लेकर घर जा रही 67 साल की बुजुर्ग महिला से चेन लूटी, बाइकर्स ने दिया लूट को अंजाम

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में चेनस्नेचरों को आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ये शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए  दो-चार दिन का गेप देकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन बदमाशों ने गुरुवार की शाम शहर के सुभाषनगर इलाके में परचूनी दुकान से घर जा रही बुज़ुर्ग महिला के गले से चेन व लॉकेट लूट लिया। दोनों लुटेरे पल्सर बाइक पर सवार थे। लूट की इस वारदात से जहां पुलिस सकते में आ गई। वहीं इलाके की महिलाओं में दहशत फैल गई। 
जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर में असरवा सर्विस सेंटर के पास रहने वाली कमला अग्रवाल 67 पत्नी गोपाल अग्रवाल ने गुरुवार शाम को कॉलोनी में ही परचूनी सामान खरीदे। शाम छह बजे  कमला, परचूनी सामान लेकर घर जा रही थी, तभी घर से पहले ही एक लाल रंग की पल्सर बाइक कमला के पास सामने से आई। उस पर दो लुटेरे सवार थे। दोनों करीब 25-25 साल के थे, जिनके शरीर दुबले-पतले थे। दोनों ने मेहरुन शर्ट व ब्लैकपेंट पहन रखी थी। बदमाशों ने कमला के नजदीक जाकर बाइक की स्पीड कम की। जैसे ही कमला पास से गुजरी, तभी लुटेरों ने कमला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली और भाग निकले। ढाई तोला सोने की लूटी गईचेन के साथ लॉकेट भी था, जो भी बदमाश ले उड़े। बताया गया है कि ये दोनों बदमाश आरसी व्यास कॉलोनी की ओर गये थे। बाद में इस वारदात को लेकर पीडि़त पक्ष ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। अभी लुटेरों का पता नहीं चल पाया। बता दें कि ये चैनस्नेचर, भीलवाड़ा में पिछले बीस से पच्चीस दिन से सक्रिय है और करीब आठ से दस वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस एक भी वारदात का राजफाश नहीं कर पाई। ये वारदातें, सुभाषनगर, कोतवाली व भीमगंज थाना इलाकें में हुई है। पुलिस ने राजफाश किया, लेकिन एक वारदात का। इस वारदात में स्थानीय दो युवक शामिल थे, जो पकड़े गये। उधर, एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशों के बाहरी होने की बात पुलिस कह रही है। 
  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार