पिकअप से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त
जिले के बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार मध्य रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप गाड़ी से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले़ में मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार व बुधवार की मध्यरात्रि को थानाधिकारी बस्सी गणपत सिह को मुखबीर से सूचना मिलने पर हेड कानि रामदयाल, विक्रम सिह, कानि रोशन, रामनिवास, नन्दकिशोर, हरिओम व कल्याण सिह के साथ मायरा घाटा पर नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप मायरा घाटे से नीचे उतरकर आती हुई दिखाई दी, जिसके चालक पुलिस जाप्ता को बावर्दी व पुलिस जीप को देखकर घाटे के नीचे प्रथम मोड पर ही पिकअप को रोक छोडकर भाग गया। जिसकी काफी तलाश की मगर पता नही चला पिकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडाचुरा उतारकर वजन किया तो 37 कटटो मे कुल 744 किलो 400 ग्राम अफीम डोडाचुरा पाया गया। अवैध डोडाचूरा को जब्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें