राजस्व मंत्री ने 747.22 लाख की लागत के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास


 


भीलवाड़ा, । प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को मांडल क्षेत्र के खेल स्टेडियम मे दीपावली स्नेह मिलन समारोह सोमवार में भाग लिया। समारोह मे राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आमजन से मुलाकात की व उनकी कुशलक्षेम पूछी। जाट ने लोगों की समस्याओ को सुना तथा तत्काल उनकी समस्याओ को लेकर अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओ का निराकरण करने के निर्देश दिए। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में क्षेत्र के और आसपास के हजारों की संख्या मे महिलाओ ओर पुरुषो ने भाग लिया।
आसपास के गाँवो से आये लोग  बिजली,चिकित्सा, सड़क, पानी आदि की समस्या लेकर आये। श्री जाट ने सभी की समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने मांडल मे कन्या महाविद्यालय खुलवाए जाने पर राजस्व मंत्री का आभार प्रकट किया। राजस्व मंत्री ने कहा की कन्या महाविद्यालय के खुलने से मांडल और आसपास की छात्राओं को पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।


स्नेह मिलन के इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मांडल में हो रहे 15 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट द्वारा किया गया।

 
*निर्वाचन क्षेत्र में 747.22 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास*


*इन कार्यों का किया लोकार्पण*

*मेजा रोड मांडल में स्थित 32 खंभों की छतरी के पास अधूरी पड़ी चारदीवारी पूर्ण करने का कार्य, लागत 12.55 लाख रु

*मांडल में इंद्रा कॉलोनी में सीसी रोड के निर्माण कार्य लागत 24.91 लाख रु

*मांडल में भीलवाड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास आगर की चारदीवारी का निर्माण कार्य लागत 25.00 लाख रु

* राउमावि मांडल में बास्केटबॉल मैदान का निर्माण कार्य लागत 11.38 लाख रु

*यक्षणी माताजी मांडल के पास सड़क निर्माण का कार्य लागत 10.00 लाख रु

*मांडल ग्राम में सब्जी मंडी मंदिर नरसिंह द्वार की तरफ रोड़ कटिंग पर सीसी करने का कार्य लागत 9.74 लाख रु

*मांडल में जाटों का मोहल्ला की तरफ से मालियों के मोहल्ले की तरफ रोड कटिंग पर सी सी करने का कार्य लागत 9.79 लाख रु

*मांडल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक मरम्मत कार्य लागत 10.00 लाख रु

*मांडल में गोपाल द्वार से बड़े मंदिर दशहरा चौक की तरफ रोड कटिंग पर सीसी करने का कार्य लागत 9.78 लाख रु

*मांडल में दरगाह पर चारदीवारी का निर्माण कार्य लागत 25.00 लाख रु


*इनका किया शिलान्यास*

*राजकीय कन्या महाविद्यालय मांडल के निर्माण कार्य लागत 450.00 लाख रुपए आदि विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

*मांडल में धोवनी नाड़ी से नई बस्ती विस्तार में रोड निर्माण व नाली निर्माण का कार्य लागत 35.00 लाख रु

*मांडल में धोवनी से माली खेड़ा रोड़ पर स्थित माताजी के स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण का कार्य लागत 15.45 लाख रु

*मांडल में दयाल काॅलानी से स्कूल तक नाले का निर्माण कार्य लागत 48.82 लाख रु

*मांडल में धोलाभाटा से सगस जी तक सड़क निर्माण कार्य लागत 74.80 लाख रुपए 


इस दौरान मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, उप प्रधान राजेश चौधरी,जिला परिषद सदस्य हर्षिता पहाड़िया, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी, सरपंच संजय भंडिया, उपसरपंच, पूर्व नगर परिषद सभापति ओम नारायणीवाल,  सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना