शहर से गांवों तक चोरों का उत्पात, दो घरों से 75 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये के गहने चोरी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस चोरों के आगे पस्त हो चुकी है। ये ही वजह है कि चोर शहर से गांव तक बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात शहर के आरके कॉलोनी व दूसरी कांगणी गांव में हुई, जहां से चोर 75 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने व इलेक्ट्रोनिक्स आइटम चुरा ले गये। 
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, आरके कॉलोनी सी सेक्टर निवासी पीयुष सिंघल  पुत्र अशोक अग्रवाल  के मकान में रात्रि केसमय चोरों ने तीन से चार बजे के बीच प्रवेश किया। चोरों ने मकान के ताले चटका दिये। अंदर रखे सामान अस्त-व्यस्त कर दिये। चोर, एलईडी, 15 हजार रुपये नकद, चांदी के तीन जोड़ी कड़े, 4 जोड़ी पायजैब ओर कटौरी चम्मच चुरा ले गये।  वीडियो फुटेज देखने पर वारदात में शामिल दो चोर कैद मिले हैं। 
उधर, दूसरी वारदात गंगापुर थाने के कांगणी गांव में हुई। पुलिस के अनुसार,  घीसूलाल पुत्र लालुराम लखारा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह, सूरत गया हुआ था ।  उसकी पत्नी नाथद्वारा  थी । घर पर कोई नही था। ताले लगे थे।  रात में चोरों ने ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया। आलमारी के ताले तोड़ दिये।  चोर, यहां से सोने की रखड़ी, कान के झेला झुमकी, बजन्टी,  हार सेट, चार सोने की चूडिय़ा करीब 10 तौला व 1 किलो चांदी की रकमें  और साठ हजार रूपये की नकदी चुरा ली। घीसूलाल का कहना हे कि वारदात से उसे 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इन चोरियों को लेकर सुभाषनगर पुलिस ने पीयूष की, जबकि गंगापुर पुलिस ने घीसूलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत