स्टाम्प पर लड़कियों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच के लिए कानूनगो 7 को आयेंगे भीलवाड़ा
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा जिले में स्टाम्प पर लड़कियों की खरीद फरोख्त मामले सहित बाल अधिकारों के हनन की परिवेदनाओं की जांच के लिए 12 घंटे की यात्रा पर राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 7 नवम्बर को भीलवाड़ा आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो 7 नवम्बर को प्रात: 6 बजे ट्रेन से भीलवाड़ा पहुंचेंगे । यहां से वे सर्किट हाउस जायेंगे जहां कुछ देर रूकने के बाद भीलवाड़ा के आस पास के क्षेत्रों का जायजा लेंगे। इनमें बाल गृह, बालिका गृह, कोई पुलिस थाना और महात्मा गांधी चिकित्सालय का निरीक्षण शामिल है। कानूनगो सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में इन मुद्दों पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सायं 6 बजे भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। उदयपुर में रात्रि विश्राम के बाद 8 अगस्त को डबोक एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें