खनन क्षेत्र में पुलिस का छापा, जुआ खेलते 8 जुआरी दबोचे,17 हजार रुपये व 9 वाहन जब्त
भीलवाडा बीएचएन। जिले की बिजौलियां पुलिस ने खनन क्षेत्र नला का माताजी इलाके में सुनसान जगह दबिश देकर जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 17 हजार रुपये से अधिक राशि व 9 वाहन जब्त किये हैं। इस कार्रवाई से इलाके के सटोरियों-जुआरियों में खलबली मच गई। उधर, जानकारों की माने तो बिजौलियां इलाके में यह अवैध कारोबार पूरे चरम पर है, लेकिन पुलिस कभी-कभार ही इन पर कार्रवाई करती है, जिससे ये लोग बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने जिले में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश व जुआरियों व सटोरियों की धरपकड के आदेश जारी किये। इसी के तहत मांडलगढ़ डीएसपी कीर्ति सिंह के सुपरविजन में बिजौलियां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नला का माताजी बिजौलिया के पास खनन क्षेत्र में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 17 हजार 430 रुपये और नौ वाहन जब्त किये हैं।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें