खनन क्षेत्र में पुलिस का छापा, जुआ खेलते 8 जुआरी दबोचे,17 हजार रुपये व 9 वाहन जब्त

 


 भीलवाडा बीएचएन। जिले की बिजौलियां पुलिस ने खनन क्षेत्र नला का माताजी इलाके में सुनसान जगह दबिश देकर जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 17 हजार रुपये से अधिक राशि व 9 वाहन जब्त किये हैं। इस कार्रवाई से इलाके के सटोरियों-जुआरियों में खलबली मच गई। उधर, जानकारों की माने तो बिजौलियां इलाके में यह अवैध कारोबार पूरे चरम पर है, लेकिन पुलिस कभी-कभार ही इन पर कार्रवाई करती है, जिससे ये लोग बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं।  

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने  जिले में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश व जुआरियों व सटोरियों की धरपकड के आदेश जारी किये। इसी के तहत मांडलगढ़ डीएसपी कीर्ति सिंह के सुपरविजन में बिजौलियां पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर नला का माताजी बिजौलिया के पास खनन क्षेत्र में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 17 हजार 430 रुपये और नौ वाहन जब्त किये हैं। 


दांव लगाते ये पकड़े गये आरोपित 
नतिन अली पुत्र कुर्बान अली निवासी किशोरपुरा थाने के पीछे  कोटा, बाबूलाल पुत्र आसाराम भील निवासी नाहरगढ़ चितौडगढ,  प्रभूलाल पुत्र कैली कराड़ निवासी सुतडा बूंदी, मोतीलाल पुत्र शंकरलाल  भाट निवासी रणाजी का गुढ़ा, मंशा पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी परणा  बूंदी,शम्भूलाल पुत्र रामस्वरूप राजपुत निवासी बिजौलिया, देवामास पुत्र सोहनलाल भाट निवासी बुधपुरा बिजौलिया व प्रहलाद पुत्र गुलाबचन्द  सिंधी निवासी। 
ये थे टीम
सीआई सुरेश कुमार चौधरी, ताराचन्द, बबलू सिंह,बिहारीलाल, कृष्णहरि, मुनेश 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना