फूड पॉयजनिंग से 80 लोग बीमार, खाये थे रसगुल्ले

 


जयपुर। जमवारामगढ़ के दंताला मीणा ग्राम पंचायत स्थित भक्तों की ढाणी में फूड पॉयजनिंग से करीब 80 लोग बीमार हो गए। सूचना पर पहुंची रायसर पुलिस ने सभी लोगों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से धौला, गठवाड़ी, चंदवाजी, जमवारामगढ़ व अचरोल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर शुक्रवार सुबह दंताला मीणा सरपंच मुकेश कुमार मीणा व बीसीएमओ जमवारामगढ़ डॉ.मनोज मीणा ने भी मौके पर पहुंचे व पीडि़त परिवार से मामले की जानकारी ली।

सरपंच मीणा ने बताया कि पंचायत स्थित भक्तों की ढाणी निवासी नेहनूराम प्रजापत के दो पुत्रों की शुक्रवार को शादी का कार्यक्रम है। भात में अनोपपुरा तन सामरेड कलां गांव से आए मेहमानों के अलावा अन्य पारिवारिक सदस्यों को जयपुर से लाए मिश्री मावा, रसगुल्ले व चिप्स का नाश्ता करवाया गया।

इसके बाद रात करीब 12 बजे नाश्ता करने वाले सभी लोगों के पेट दर्द, चक्कर, उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। जिस पर अन्य परिजनों ने सभी को अचरोल, चंदवाजी, गठवाड़ी, जमवारामगढ़ व धौला के अलावा ताला सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में फूड पॉयजनिंग से 80 लोगों के बीमार होने की जानकारी के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते दूल्हे सहित अन्य परिजन को अस्पताल के चक्कर काटने पड़े।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार