देवरिया बनेगा अब डिजिटल : लगेंगे 90 कैमरे, सरपंच की सराहनीय पहल
शाहपुरा (किशन वैष्णव) फूलियाकलां क्षेत्र के देवरिया ग्राम पंचायत में अब चोरी व अन्य वारदातो से आमजन को राहत प्रदान होगी क्युकी वहा की युवा व महिला सरपंच किस्मत गुर्जर ने आमजन की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की है गुर्जर ने बताया की ग्राम पंचायत में होने वाली चोरियो और बाहरी आतंक को रोकने व ग्रामीणों की सुरक्षा के मध्यनजर ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो,चोराहो,प्रवेश द्वार सहित मुख्य नुक्कड़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ये केमरे एक जगह से राउंडडेढ़ होकर आस पास और चारो तरफ की निगरानी में सहायता करेंगे।सरपंच गुर्जर ने कहा की देवरिया भीलवाड़ा की पहली पंचायत बनेगी जो गली गली नुक्कड़ और बस स्टैंड से लेकर स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगा रहीं हैं।नेता प्रतिपक्ष अंजलि गुर्जर और क़िस्मत गुर्जर की आधुनिक सोच गांव के विकास में एक अनूठी पहल कर रही है। पंचायत और विद्यालय में लगेगी एलईडी,होगी मॉनिटरिंग गुर्जर ने बताया की देवरिया और पनोतिया चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं वही कुल तकरीबन 90 से 100 केमरे ग्राम पंचायत में लगाने है जिसमे से आस पास के गांव से देवरिया और पनोतिया में घुसने वाले व्यक्तियों की हरेक हरकत केमरो में कैद होगी वही आस पास के गांवों से जुड़ने वाले रास्तों के नुक्कड़ पर भी लगाए जायेंगे जो पनोतिया के केमरे विद्यालय में लगी एलईडी स्क्रीन में वारदात दिखाएगी वही देवरिया में पंचायत में एलईडी लगेगी।विद्यालय और पंचायत से उनकी मॉनिटरिंग होगी। चोरी व अन्य वारदात को अंजाम देने वाले अब नही बचेंगे ग्राम पंचायत सरपंच किस्मत गुर्जर और नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर के प्रयासों से अब गांव में होने वाली चोरियो और अन्य वारदातो पर अंकुश लगा रहेगा।काफी हद तक इन गतिविधियों पर नजर रहेगी।सरपंच गुर्जर के प्रयास से गांव की तस्वीर बदलेगी क्युकी सीसीटीवी कैमरे लगाकर गांव को डिजिटल बनाने के प्रयास जोरो से चल रहे हैं।जिले के एक छोटे से गांव को डिजिटल बनाने की चाहत में महिला सरपंच द्वारा पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत हो गई है.महिला सरपंच गुर्जर का कहना है कि शहरों के साथ गांव भी डिजिटल होने चाहिए.इस तर्ज पर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे अभी फिलहाल चौराहों पर लगाए गए हैं लेकिन अब गांव के नुक्कड़ और मुख्य मार्ग,अन्य गांव की सरहद रास्ते से देवरिया में घुसने वाले रास्तों पर भी नजर रहेगी।स्कूल में स्मार्ट क्लास,ओपन जिम के बाद हर जगह सीसीटीवी केमरे लग रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें