एज. स्टीवर्ड मौरिस स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी
भीलवाड़ा । एज. स्टीवर्ड मौरिस स्कूल की छात्राओं दिव्यांशी शर्मा, भव्य शर्मा, भूमि एवं कीर्ति शर्मा ने 26 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 को राजस्थान बास्केटबाॅल एसोसिएशयन द्वारा श्रीगंगानगर में आयोजित सब जूनियर (मिनी) स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता टीम इवेंट में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक अमित टाक एवं सपना टाक ने विजेता छात्राओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें