रात में बिजली देने का किसानों ने किया विरोध
भीलवाड़ा । काछोला उप तहसील के सरथला ग्राम पंचायत में किसानों ने रात में बिजली देने का मामला उठाया। किसान नेता राधेश्याम कंजर ने बताया कि किसानों को थ्री फेस लाइट रात के 11 बजे से 4 बजे तक बिजली देने को लेकर किसान आक्रोशित हो गए । किसानों का कहना है कि अभी फसल की बुवाई चल रही है जिससे किसानों रात में जहरीले जानवरों वन्य जीव की की आशंका है । राधेश्याम कंजर ने कहा कि अधिकारियों की गलत नीति से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस समय सरसों चना गेहूं मसूर व अन्य फसलों की बुवाई चल रही है । पहले ही यूरिया खाद से किसान परेशान है । रात में बिजली देकर किसानों की समस्या कहीं ज्यादा बढ़ा दी है । राधेश्याम कंजर ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात की है । अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें