बजरी चेक पोस्ट पर वारदात- खाना खाने जा रहे राहगीर पर हमला, कार में की तोडफ़ोड़, नकदी व चेन छीनी
हमीरगढ़ बीएचएन। हमीरगढ़ थाना सर्किल में इन दिनों बजरी को लकेर तनाव के हालात है और आए दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे है। बजरी लीज के बाद हवाई पटटी के निकट स्थित चेकपोस्ट पर दबंगई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें खाना खाने जा रहे कार सवार पर लोहे के पाइप व डंडों से हमला कर कार में तोडफ़ोड़ कर दी ओर नकदी व सोने की चेन भी लूट ली। इसे लेकर पीडि़त ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें