दंपती को जूतों की माला पहनाई और पिलाई पेशाब, जयपुर में पार हो गईं क्रूरता की

 

खाप पंचायत के पंच-पटेलों के हैरान करने वाले मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अब जयपुर के माधोराजपुरा थाना इलाके के एक गांव में पंचायत की क्रूरता की घटना भी सामने आई है। जहां एक दंपती को पेशाब पिलाई गई और और उन्हें जूतों की माला भी पहनाई गई। इतना ही नहीं पंचायत में उन पर 45000 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया।    

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर के माधोराजपुरा थाना इलाके में घटी यह घटना 23 अगस्त की है, लेकिन पुलिस इस मामले को तीन महीने तक दबाए रही। बितों ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साल 2006 में पीड़ित युवक की शादी हुई थी। 2015 में युवक की पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया और मायके जाकर रहने लगी। 

कुछ समय बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी उसके ससुराल वालों को लगी तो वह भड़क गए। युवक की पहली पत्नी के भाई तभी से उससे नाराज चल रहे थे। 23 अगस्त को उन्होंने युवक को मिलने के लिए बुलाया। युवक अपनी दूसरी पत्नी के साथ उनसे मिलने के लिए पहुंचा था। जिसके बाद वे दोनों को जबरन माधोराजपुरा ले गए। जहां पंचायत में पंच-पटेलों ने युवक पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस दौरान लोगों ने दंपती के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। 

लोगों ने पति-पत्नी को जूतों की माला पहनाई और बोतल में भरकर उन्हें पेशाब भी पिलाई गई। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।  

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज