राज्यमंत्री गुर्जर का बनेड़ा में स्वागत
बनेड़ा (केके भण्डारी ) राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का बनेड़ा में स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को धीरज गुर्जर शाहपुरा से बनेड़ा आने के दौरान कस्बे के माताजी खेड़ा चौराया पर उपसरपंच देवीलाल माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहना कर भव्य स्वागत किया । स्वागत के बाद राज्यमंत्री गुर्जर बनेड़ा क्षेत्र के खेडलिया और गणेशपुरा की ओर निकल गए । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें