भीलवाड़ा- युवक को पिस्टल दिखाकर डराया, फिर कॉल कर दी जान से मारने की धमकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । वस्त्रनगरी में शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अवैध हथियारों के शौकिनों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे लोग आमजन को इन अवैध हथियारों से न केवल डरा-धमका रहे हैं, बल्कि अवैध वसूली करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही धमकाने का मामला हमीरगढ़ थाना सर्किल से सामने आया है, जहां पीडि़त ने एक युवक पर पिस्टल दिखाकर धमकाने व बाद में कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज करवाई है। 
हमीरगढ़ पुलिस ने बीएचएनर को बताया कि मूणपुरा के देवकिशन 23 पुत्र मोतीलाल गुर्जर ने हमीरगढ़ थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 5 नवंबर 2022 को रात्रि में अचानक 10 बजकर 9 मिनट पर परिवादी के मोबाइल पर एक कॉल आया । वह व्यक्ति खुद को शिवराज गुर्जर बता रहा था। वह बिना किसी वजह देवकिशन के साथ गाली - गलोच करने लगा। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी एवं  फोन पर कह रहा था कि मैं अपने पास अवैध हथियार भी रखता हूं।

देवकिशन का कहना है कि 15 दिन पूर्व वह, रीको की तरफ  से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान शिवराज गुर्जर वह उसके 3-4 साथी आए। वे, देवकिशन को बीच रास्ते में रोक लिया। उसे अवैध हथियार (पिस्टल) दिखा कर डराया।  जान से मारने की धमकी दी। देवकिशन का कहना है कि उसे जान का खतरा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 384 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत