घर मिलने बुलाकर किया हमला, पत्नी का हाथ व पति के पैर तोड़े, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भानास गांव के एक दंपती को उसी के समाज के लोगों ने घर मिलने बुलाकर हमला कर दिया। हमले में महिला का हाथ व उसके पति के पैर टूट गये। घटना 20 अक्टूबर की है। पीडि़ता ने अब आसींद थाने में रिपोर्ट दी। पीडि़ता का कहना है कि वह इलाज में व्यस्त थी, जिससे रिपोर्ट नहीं दे सकी। 
पुलिस के अनुसार, भानास निवासी शांति पत्नी जगू बागरिया ने पेमा पुत्र रायचंद बागरिया, मोहन पुत्र पेमा सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इनमें एक युवती व एक महिला भी शामिल हैं। शांति का आरोप है कि  20 अक्टूबर को  सुबह करीब 10-11 बजे वह और उसका पति  जगू भानास आयें । सभी आरोपितों ने दंपती को अपने घर पर मिलने बुलाया । जैसे ही वे, मकान के पास गये तो  मोहन सहित अन्य आरोपित  हमसलाह होकर  लोहे के सरियों व लाठियों से उन पर  पत्थरों से हमला कर दिया । इस हमले में परिवादिया शांति  के हाथ व सिर में चोटे आई व खून निकलने लगा।  हाथ में फ्रैक्चर हो गया। परिवादिया के पति जगू पर  बेरहमी से हमला किया और उसके पैर को दो जगह से तोड़ दिया ।  पेट पर वार किया, जिससे फसलियों में फ्रैक्चर हो गया । फिर जगू को मरा हुआ समझकर आरोपित उसे छोड़कर भाग गये ।  राहगीरों ने परिवादिया व उसके पति को अस्पताल पहुंचाया । जहां से उन्हें भीलवाडा रेफर कर दिया । इलाज में व्यस्त होने के कारण वह रिपोर्ट नही दे सकी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत