निर्माणाधीन मकान व कुएं से सेनेट्री के सामान व दो मोटरें चोरी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोर बेलगाम हो चुके हैं। हर दिन छोटी-बड़ी वारदातें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इन सब से अनजान बनी है। इससे चोरों के हौंसलें बुलंद हैं। ऐसे ही बेखौफ चोरों ने ज्योति कॉलोनी देवली में एक वकील के मकान से सैनेट्री सामान व मोटर, जबकि बड़लियास इलाके में कुएं से पानी की मोटर चुरा ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिये हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें