| भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बता नाबालिग को अपने जाल में फांसकर उसके साथ अश्लील हरकतें की है। साथ ही उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर बात करने के लिए मजबूर तक करता रहा। आरोपित की असलियत कि वह लक्की नहीं यूनुस है, तब सामने आई, जब उस पर करेड़ा थाना इलाके में लूट के आरोप लगे और कॉल डिटेल में किशोरी के भाई के नंबर भी आ गये। इस नंबर से भाई नहीं, बल्कि लड़की बात करती थी। पुलिस ने इस लड़की के सहयोग से उसे दबोचने का प्लान बनाया, लेकिन शातिर को पता चलने पर वह पुलिस गिरफ्त में आने से बच गया और भाग निकला। अब वह लड़की को जीने नहीं देने व घर के बाहर गोलियां चलने की धमकी दे रहा है। इससे दहशत में आई इस लड़की ने पुलिस अधीक्षक को जरिये ई-मेल शिकायत भेजी है। दरअसल, सुभाषनगर थाना इलाके में रहने वाली एक लड़की ने पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत में बताया कि वह 18 साल की है। उसके पिता का निधन, तब हो गया, जब वह तीन-चार साल की थी। आज से करीब दो साल पहले शाम के समय वह पार्क में घूमने गई, जहां एक लड़के ने अपने आपको लक्की साहू बताकर उससे मेल-जोल बढ़ाया। उसे वह, कैफे मे कॉफी पिलाने ले गया। इसके बाद पार्क में इस लड़की के फोटो खींचे। करीब डेढ़ साल पहले आरोपित, इस लड़की को हरणी महादेव दर्शन करने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया और हरणी महादेव की बजाय पहाडियों में ले जाकर सुनसान जगह ले गया और छेड़छाड़ की। चिल्लाने पर आरोपित ने उसे छोड़ा। इसके बाद से ही वह, इस लड़की को जबरन बात करने के लिए डराता धमकाता और कहता कि बात नही करने पर उसके फोटो वायरल कर देगा। इसी डर के मारे लड़की ने अपने भाई के मोबाईल से आरोपित के नम्बर पर मजबुरी में बात करती । आरोपित, उसे घर से भगाकर ले जाने की धमकियां देने लगा। बात नहीं मानने पर घर वालो को मरवा देने की धमकी देकर भयग्रस्त करता। ऐसे सामने आई सत्यता- लक्की नहीं यूनुस है आरोपित शिकायत के मुताबिक, 19 नवंबर 2022 को शाम करीब 6 बजे लड़की के भाई को पुलिस वाले सुभाषनगर थाने में ले गये । जहां करेड़ा थाने की पुलिस भी आयी हुई थी। जंहा लक्की के मोबाइल की कॉल डिटेल में लड़की के भाई के नम्बर आने से पुलिस ने उससे कहा कि तू युनुस से बात क्यों करता है। इस पर लड़की के भाई ने कहा कि उसकी कभी यूनुस से बात नही हुई। इसके बाद लड़की ने सत्यता बतायी। फिर वहां पता चला कि जिस युवक ने अपने आपको लक्की होना बताकर उसे फंसाया वो लक्की नही होकर यूनुस है।उसने अपने आपको हिन्दू धर्म का लक्की साहू बताकर इस लड़की को फंसाया। लूट करके भागा हुआ है यूनुस लड़की ने शिकायत में बताया कि आरोपित के यूनुस होने का पता चलने के साथ ही इस बात का खुलासा भी हुआ कि यूनुस करेड़ा की तरफ लूट करके भागा है। इस पर पुलिस वालो ने लड़की को यूनुस से चैटिंग करने के लिए कहा । लड़की का कहना है कि पुलिस के कहे अनुसार चैटिंग की और यूनुस को मिलने बुला। जिस पर लड़की ने उसे पार्क में बुलाया, जहां पुलिस आने पर यूनुस को शंका हो गई और वह नाले में कूदकर भाग गया। उसकी बाइक भी पुलिस ले गई। यूनुस अब रात में ही व्हाट्सअप पर रेकार्डिंग भेज रहा है, अब तुझे जीने नही दुंगा, तेरे घर के बाहर गोलिया चलेगी, दो चार दिन में मैटर सलटते ही तुम्हे नही छोडुंगा और मौका पाकर तुम्हे जान से खत्म कर दुंगा। नाबालिग ने शिकायत में आरोपित पर उसे अवगा कर जान से खत्म करने और फोटो वायरल करने की आशंका जताई है। इनको ई-मेल से भेजी शिकायत पीडि़त लड़की ने अपनी शिकायत ई-मेल से मुख्यमंत्री, प्रभारी अधिकारी, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ-एंड ऑर्डर, पुलिस महानिरीक्षक रेंज अजमेर, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, एसएचओ सुभाषनगर, करेड़ा, जिला कलेक्टर, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें