बेटे-बहू ने जायदाद नाम नहीं करने पर की बुजुर्ग पिता को कुएं में डालने की कोशिश, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। 75 साल के एक बुजुर्ग को उसी के बेटा-बहू ने सिर्फ इसलिए कुएं में डालेने की कोशिश की, क्यूंकि उसने अपनी जायदाद उनके नाम करने मना कर दिया। घटना मंगरोप थाने के धांगड़ास गांव की है। पीडि़त बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को शिकायत दी। इसके बाद सिद्धू के आदेश से मंगरोप पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें