ट्रैक्टर ने दो भाइयों को लिया चपेट में, एक की मौत, तीसरा बाल-बाल बचा, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। नेशनल हाइवे 48 डी पर लिरडियाखेड़ा चौराहे पर खड़े दो भाइयों को ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। जबकि तीसरा भाई लघुशंका के लिए हाइवे से नीचे गया होने से बाल-बाल बच गया।  इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। 
रायला पुलिस ने बीएचएन को बताया कि  लिरडियाखेड़ा निवासी राजु गुर्जर पुत्र रुघनाथ गुर्जर ने थाने पर रिपोर्ट दी । रिपोर्ट के अनुसार,  शाम करीब  7 बज रिपोर्टकर्ता राजू के दोनों भाई रामराज गुर्जर व गजमल गुर्जर खेत से पैदल-पैदल एनएच 48 के किनारे किनारे आकर लिरडिया खेडा चौराहे के पास रुके। ये राजू के इंतजार में वहां खड़े थे । राजू बाइक लेकर उनके पास पहुंचा। वह बाइक खड़ी कर पास में ही लघुशंका करने लगा, तभी सरेरी चौराहे की तरफ से एक ट्रैक्टर आया, जिसने राजू के दोनों भाइयों को टक्कर मार दी।  इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। 
राजू ने हरफूल गुर्जर व कन्हैयालाल गुर्जर की मदद से निजी वाहन से घायल भाइयों को रायला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रामराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं गजमल को भीलवाड़ा रैफर कर दिया। जहां  उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने राजू की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा