बड़लियास में यूरिया के लिए लगी आधा किलोमीटर लंबी कतारें, चार घंटे से खाद के इंतजार में खड़े किसान, चक्कर आने से गिरी एक युवती
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) जिले में यूरिया खाद की महामारी लगातार बनी हुई | बड़लियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीएसएस में आज गुरुवार को किसान यूरिया खाद के लिए तकरीबन चार घंटे से लाइनों में लगे हुए हैं | अब तब सुबह पौने ग्यारह बजे तक भी खाद का वितरण शुरू नहीं किया गया | जिसके चलते किसान सुबह से ही भुखे प्यासे खाद का इंतजार कर रहे, वही महिलाएं सुबह से चूल्हा चौका छोड़कर कतारों में खड़ी है, खाद के लिए किसानों की आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई | लाईन में खड़ी एक युवती को चक्कर आने से गिर गई | भीड़ को देखते हुए पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया | व्यवस्थापक मदन धाकड़ ने बताया कि यहां आए 500 कट्टे आये है | किसानों ने बताया कि इस समय फसल की पिलाई का दौर चल रहा है, जिसमें खाद की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि इस समय पर खाद नहीं मिलने के चलते फसल उत्पादन में काफी असर पड़ता और उत्पादन कम होता है | वही इस समय खाद की जो सप्लाई की जा रही हैं वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है | किसानों ने सरकार से अति शीघ्र यूरिया खाद की सप्लाई करवाने की मांग ! | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें