माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय ने लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप जीती
भीलवाड़ा बीएचएन। 35 वा अन्तरमहाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन SPC GOVT College AJMER में हुआ। जिसमे माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय ने लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप जीती। टीम मैनेजर डॉ विशाल तिवारी के अनुसार सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा. टीम के खिलाड़ी कप्तान अमन शर्मा,हातिम अली बोहरा, मोहित कुमावत गौरव कुमार शाह, अभिषेक खटीक है. प्राचार्य चेतना सहल मैडम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें