कमल खुदकुशी प्रकरण- पत्नी, गेस्ट हाउस संचालक सहित पांच पर केस दर्ज, खुदकुशी के लिए मजबूर करने का है आरोप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। रतलाम-भीलवाड़ा डेमू ट्रेन के आग कूदकर जान देने वाले युवक कमल ने यह कदम अपनी पत्नी, एक गेस्ट हाउस संचालक सहित 5 लोगों से परेशान होकर उठाया था। यह आरोप जीआरपी चित्तौडग़ढ़ द्वारा मृतक के भाई अजय केवलानी  की रिपोर्ट पर दर्ज की एफआईआर में लगाये गये हैं। मामले की जांच एसएचओ दिलीप सिंह कर रहे हैं।  

जीआरपी थाना चित्तौडगढ़़ के प्रभारी दिलीप सिंह ने बीएचएन को बताया कि  भीलवाड़ा शहर में रेलवे फाटक के नजदीक भीलवाड़ा के मशीनरी मार्केट निवासी कमल केवलानी ने रात में रतलाम-भीलवाड़ा डेमू ट्रेन के इंजिन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली थी।   कमल ने खुदकुशी से पहले  वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उधर, बुधवार को जीआरपी थाना प्रभारी सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मृतक के भाई मशीनरी मार्केट निवासी अजय केवलानी पुत्र गिरधारी लाल केवलानी ने  मशीनरी मार्केट निवासी पंकज दरगड़ पुत्र भंवर लाल दरगड़, इसके पिता भंवर लाल दरगड़, पंकज की पत्नी मिनाक्षी दरगड़, मृतक की पत्नी विद्या देवी केवलानी और मधु जैन पत्नी विजय कुमार निवासी रामधाम के पीछे, आजाद नगर को आरोपित बनाया है। 
जीआरपी थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई कमल  का विवाह विद्या के साथ 2006 में हुआ था।  विवाह के कुछ समय बाद  ही  विद्या आये दिन  कमल  व  माता पिता के साथ लड़ाई झगड़ा कर उन्हें परेशान कर  झुंठे मुकदमें में फंसा कर जेल करवाने की धमकियां देने लगी।  इससे  घर का माहौल खराब होने लगा ।  बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पडऩा शुरू हो गया।  
अजय ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पंकज दरगड़ , कमल व परिवारजन को डराता धमकाता, जिससे  वे डर जाते ।  घर के सामने वी.पी. गेस्ट हाउस है, जिसके मालिक भंवर लाल दरगड़ के पुत्र पंकज दरगड़ के द्वारा  विद्या केवलानी को अपने प्रेम जाल में  फंसा लिया और आये दिन घर में आकर हस्तक्षेप करता। विद्या को भड़काता व लड़ाई झगड़ा करने के लिए प्रेरित करता। इस पर विद्या, पति कमल व परिवारजन को नाजायज तंग व परेशान करती।  मरने मारने की धमकियां देती। इसे लेकर कमल बहुत परेशान हो गया। विद्या ने दबाव बनाने के लिए मधु के साथ मिलकर कमल कुमार को अपने घर बुलाया और वहां पर मारपीट की जिससे कमल डर गया। मधु के कहेनुसार विद्या ने थानों में मुकदमे भी दर्ज करवाये।
आरोपित पंकज दरगड़ ने कमल के विरूद्ध पूर्व में भी झूंठे प्रकरण पुलिस थाना, सिटी कोतवाली, सुभाष नगर भीलवाड़ा व महिला थाना में दर्ज करवाये, जिसमें  भंवर लाल दरगड़ के द्वारा राजीनामा करवाया गया और उसी राजीनामा 7 अक्टूबर 2022 की शर्तों  पर मिनाक्षी दरगड ने अंकन करा कि उसके पति पंकज दरगड व  ससुर के द्वारा इस सम्बन्ध में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं किया जायेगा और न ही कमल केवलानी व उसके परिवारजन को परेशान किया जायेगा। इसके बाद से ही  पुन: पंकज दरगड़  अपने परिवार की सह पर  कमल केवलानी को मानसिक रूप से पेरशान करने लग गया और इतना परेशान किया कि कमल को  आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।  कमल ने 27 अक्टूबर 2022 को एक रिपोर्ट  पुलिस अधीक्षक के समक्ष आरोपितों के विरूद्ध पेश कर कार्यवाही  की मांग की, लेकिन  रिपोर्ट पर कार्यवाही नही हो पायी। आरोपित, आये दिन  कमल की जायदाद पर अवैध कब्जा करने व परिवारजन को बर्बाद करने की नियत से  अनुचित दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर नाजायज रूप से तंग व परेशान करने लगे।  झंूठे मुकदमे में फंसाने की अनुचित धमकियां देकर  कमल को मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया, जिससे कमल परेशान रहने लगा और  मजबूर होकर कमल ने 2 नवंबर की रात 12-1 बजे ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व कमल ने परिवादी व रिश्तेदारों को एक वीडियो बनाकर भेजा, जिसमें उसने आपबीती बताई। जीआरपी थाना प्रभारी सिंह का कहना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर  पुलिस ने अपराध धारा 306, 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज