विवाहिता पर लाठियों व हथियारों से हमला, घायल ने पिता को फोन से दी हमले की सूचना , अस्पताल में करवाया भर्ती

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रामपुरिया गांव में एक विवाहिता पर कुछ लोगों ने घर में घुस लाठियों व हथियारों से हमला कर सिर फोड़ दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद विवाहिता ने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पिता ने वहां जाकर घायल बेटी को मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, बलदरखा निवासी छीतर लाल पुत्र प्रताप मीणा ने मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि 7 नवंबर  को वह, अपने घर  पर था । उसके पास बेटी कमली पत्नी नाराण मीणा निवासी रामपुरिया का फोन आया। कमली, अपने ससुराल में ही थी। कमली ने पिता को फोन पर बताया कि उसके साथ प्रभु लाल पुत्र मोती लाल , गीता पत्नी प्रभुलाल मीणा ने हम सलाह होकर कमली के साथ उसके घर में जाकर लाठियों व हथियारों से सिर में हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।  परिवादी, बेटी के घर गया, जहां वह बेसुध होकर घर में पड़ी मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। कमली को उसने माण्डलगढ अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसका उपचार जारी है। वह व कुछ भी बोल नहीं रही है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। जांच दीवान सुनील कुमार कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना