पति सीआपीएफ में, पत्नी से की मारपीट, बेटी के अपहरण की दी धमकी


 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश से बाहर सीआरपीएफ में सेवायें दे रहे व्यक्ति की पत्नी के साथ यहां कुछ लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी को उठा ले जाने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाने में केस दर्ज किया है। 
पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्टदी कि उसका पति सीआरपीएफ में राजस्थान से बाहर सेवायें दे रहे हैं। वह, 6 नवंबर की दोपहर अपने ऑफिस में थी, तभी सुमित्रा जाट, सोनू और इनके साथ 5 व्यक्ति ओर  थे, जिनमें से एक का नाम बबलु व बृजराज सिंह था। अन्य तीन व्यक्ति जीप लेकर आये। सुमित्रा व सोनू ने परिवादिया के साथ मारपीट करते हुये कहा कि तुमसे जो रूपये मांगते है वो रूपये दो । इसे लेकर उनके बीच बोलचाल हो गई। इसी दरमियान उसके साथ मारपीट शुरु कर दी।  सुमित्रा के साथ आये बबलू नाम के व्यक्ति ने कहा कि ये रूपये नहीं दे रहे है तो इसकी लड़की को उठा कर ले चलो । इतना कहते ही वे परिवादिया की 15 साल की पुत्री  को उठा ले जाने के लिए उसकी तरफ आये तो   पुत्री चिल्लाकर बचाव के लिए परिवादिया की तरफ भाग कर आई । यह घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।  बीचबचाव के लिए  आस-पड़ोस के व्यक्ति व दुकानदार इक_े हो गये और उन्होंने समझाया। 
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 451,341,323, 34 आईपीसी के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई आरके गुर्जर के जिम्मे की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत