घर बैठे मिले पट्टे तो लोगों के दिल खिले, सरकार को दी दुहाएं

भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशासन शहरों की ओर योजना के तहत भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने घर बैठे पट्टे देने की योजना का लोगों को लाभ मिलने लगा है। शुक्रवार को दूसरी बार न्यास ने सौ लोगों को घर जाकर पट्टे बांटे तो लोग सरकार और अधिकारियों को दुहा देते नजर आये। यही नहीं पट्टे देने पहुंची विशेषाधिकारी का ढोल नगाड़ा बजाकर अगवानी की और शॅाल ओढ़ा पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया। 
प्रशासन शहरों की ओर अभियान के तहत नगर विकास न्यास से बनाए जा रहे पट्टे से आम लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी और दलाल भी लोगों को जमकर लूट रहे थे। पट्टे बनाने के बाद उन्हें देने के नाम पर छोटे से छोटे भूखण्ड के भी दस से पन्द्रह हजार रूपए वसूले जा रहे थे। इस पर रोक लगाने के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अहम फैसला लेते हुए नगर विकास न्यास को घर-घर जाकर पट्टे देने की महत्ती योजना शुरू करने के निर्देश दिए। इसी के तहत शुक्रवार को दूसरी बार विशेषाधिकारी ने पहला पट्टा बाबा धाम के निकट जगदीश गर्ग के घर जाकर दिया। जहां पार्षद सीतादेवी शर्मा व उनके प्रतिनिधि के साथ ही वार्ड नम्बर 68 के पार्षद राधेश्याम भडाणा ने गर्ग के साथ विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल और अरुण शर्मा का माला पहना शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद भडाणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो पट्टे देने की योजना चलाई वह गरीब तबके के लिए काफी महत्व रखती है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि विकास तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना का ही परिणाम है कि आज गरीब तबका अपनी छत अपने नाम करा सका है। उनके पास इतने पैसे नहीं होते जिससे वे पट्टा बनाने की सोच भी सकते। आज एक रुपए की जगह मात्र पन्द्रह पैसे में ही उनके घर की छत का पट्टा बन रहा है। जिस भूखण्ड का आज पट्टा मिला जिसके लिए वे दस साल से नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रहे थे। वह आज उन्हें घर बैठे ही मिला जिससे गद्गद् नजर आये। उन्होंने सरकार और अधिकारियों को दिल से दुआएं दी। 
तिलकनगर स्थित बगता बाबा परिसर में आज जब न्यास की टीम पहुंची तो उसका पार्षद जीपी खटीक और क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विशेषाधिकारी माधीवाल ने एक दर्जन से ज्यादा महिला और पुरूषों को उनके भूखण्ड और मकानों के पट्टे और रजिस्ट्रियां वितरीत की। इस मौके पर विशेषाधिकारी ने लोगों से कहा कि वे दलालों के चंगुल में न फंसे और पट्टे बनाने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो वह उनसे सीधा संपर्क करें। उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी और लोगों से कहा कि न्यास से कोई परेशानी हो तो वे क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि जीपी खटीक से संपर्क करे और उनकी बात न्यास तक पहुंचाये। कुछ समस्याओं के समाधान का भी उन्होंने आश्वासन दिया। माधीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल से घर-घर जाकर पट्टे वितरीत किये जा रहे है जिससे लोगों को काफी बचत और राहत मिली है। 
इस मौके पर जीपी खटीक ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पट्टा देने का जो फैसला किया वह अद्भुत है इससे गरीब तबके को काफी राहत मिली है। खटीक ने विशेषाधिकारी माधीवाल के लिए कहा कि उन्होंने काफी प्रयासों से ये पट्टे और रजिस्ट्रियां इन लोगों को मिल पाई है। उन्होने कहा कि पट्टे बनाने के लिए उन्हें कई बार न्यास और माधीवाल के यहां जाना पड़ा लेकिन हर बार उन्हें मदद ही मिली। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पट्टे मिले इनमें से गन्नी बाई नामक एक महिला तो देशी भाषा में बोली कि - ईं सरकार को घणों भलो होज्
यो असी अधिकारी भी मैणा पेल्यां न देखी। पैल्यां पट्टा के लिए मैणा घणा चक्कर लगाया पर म्हाको पट्टो न बण पायो पण आज म्हाने घर बैठां पट्टो मिलग्यो। इसी तरह की बात पट्टे मिलने की खुशी में शंकरलाल तेली ने भी कही। 
न्यास के सौ पट्टे बांटने में माधीवाल के अलावा तहसीलदार वेणीप्रसाद, गिरदावर गोविंद सिंह चुंडावत के साथ ही अरुण शर्मा, कल्याण माली आदि भी आज घर-घर पहुंचे जिनका भी कई जगह लोगों ने स्वागत किया। 
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा