घर बैठे मिले पट्टे तो लोगों के दिल खिले, सरकार को दी दुहाएं
भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशासन शहरों की ओर योजना के तहत भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने घर बैठे पट्टे देने की योजना का लोगों को लाभ मिलने लगा है। शुक्रवार को दूसरी बार न्यास ने सौ लोगों को घर जाकर पट्टे बांटे तो लोग सरकार और अधिकारियों को दुहा देते नजर आये। यही नहीं पट्टे देने पहुंची विशेषाधिकारी का ढोल नगाड़ा बजाकर अगवानी की और शॅाल ओढ़ा पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें