नकाबपोश चार बदमाशों ने युवक को घेरकर की मारपीट, बाइक सहित पुलिया से धकेला, मांदलिया गायब
भीलवाड़ा बीएचएन। सूल्तानपुरा के एक युवक को रात में घर से गांव जाते समय दो बाक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करने के बाद पुलिया से गिरा दिया। इससे वह घायल हो गया। झगड़े के दौरान पीडि़त के गले में पहने तीन में से दो मांदलिये तो मिल गये, लेकिन एक मांदलिया नहीं मिला। युवके पिता ने गुलाबपुरा थाने में के स दर्ज करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें