खनिज विभाग ने चैकिंग में पकड़ा सैंड स्टोन अवैध खनन का मामला, ट्रैक्टर जब्त, अवैधखननकर्ता व चालक पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोतीपुरा गांव में खनिज विभाग ने चैकिंग के दौरान सेंडस्टोन के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुये ट्रैक्टर कंप्रेशर जब्त किया है। वहीं अवैध खननकर्ता व चालक के खिलाफ बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया गया। 
बिजौलियां पुलिस के अनुसार, खनि अभियन्ता बिजौलियां के निर्देशानुसार खनि कार्यदेशक रजनीश मीणा ने बिजौलियां तहसील के निकटवर्ती मोतीपुरा गांव मोतीपुरा  में अवैध खनन / निर्गमन की चैकिंग की। इस दौरान मोतीपुरा में कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर से खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन करते दिखे। मौके पर पहुंचने पर ट्रैक्टर  कम्प्रेशर खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन करते पाया गया । जिस स्थान पर उक्त अवैध खनन होरहा था, उस स्थान पर विभाग ने किसी प्रकार की वैद्य खनन अनुमति प्रदान नहीं की है । अवैध खनन राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली  2017 के नियम 54 व 60 का उल्लंघन है । मौके पर खनिज सेण्डस्टोन के अवैध खनन पिट की पैमाईश करने पर पिट साईज लगभग 50 फीट गुणा 30 फीट गुणा 02 फीट पाई गई । इस अवैध खनन पिट से खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन कर निर्गर्मन किया जा चुका है । मौके पर मिले वाहन के चालक दरोगा मोहल्ला दलपुरा निवासी सीताराम पुत्र नारायण दरोगा  से जानकारी करने पर उसने बताया कि यहां अवैध खनन भूति निवासी रामस्वरूप गुर्जर पुत्र देवा गुर्जर ने करवाया है । मौके पर अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर ट्रैक्टर  कम्प्रेशर को जप्त कर  बिजौलियां पुलिस को सुप़ुर्द कर दिया।  मौका पंचनामा बनाया गया।  पुलिस ने खनिकार्यदेशक  की रिपोर्ट पर अवैधखननकर्ता  रामस्वरूप गुर्जर और वाहन चालक  सीताराम  दरोगा  के विरुद्ध  अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना