हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बोरिंग मशीन में फैला करंट, चालक की मौत

 

कोटा. जिले में सोमवार को बोरिंग मशीन में करंट फैलने और आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में खलासी और चालक दो लोगों की मौत हो गई. मामला कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सीमलिया थाने के पुराना पांचड़ा गांव का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. यहां पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सीमलिया थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि मामला सुबह 7:30 बजे का है. बोरिंग करने के लिए ये लोग गए थे और सड़क किनारे थोड़ा नीचे उतर कर बोरिंग मशीन को खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान मशीन ऊपर गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गई. इससे तार टूट गया और मशीन में करंट फैल गया. इस दौरान खलासी नीचे उतर रहा था, जैसे ही उसने फाटक को खोलने के लिए कुंदा पकड़ा इससे अर्थिंग मिलने लगा. साथ ही उसके शरीर में करंट फैल गया और वह झुलसने लगा. उसको बचाने के लिए चालक भी गया और वह भी झुलस गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बोरिंग मशीन पर अन्य लोगों के भी सवार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन वह पहले ही नीचे उतर गए थे.

60 फीसदी तक झुलस गया था शरीर- यह बोरिंग मशीन झालावाड़ निवासी उस्मान भाई की है. मृतको की पहचान झालावाड़ जिले के चौथ्याखेड़ी गांव निवासी कमलेश और चितौड़गढ़ जिले का निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है. गड़ेपान पीएचसी इंचार्ज डॉ. जितेंद्र मीणा के अनुसार दोनों मृतकों की उम्र 35 साल के आसपास है. दोनों के शरीर करंट से करीब 60 से 70 फीसदी झुलस गए थे. देवेंद्र के शरीर पर डीप बर्न हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी