अब कल्याणपुरा में लुटेरों का धावा, सोई महिला से छीना-झपटी, घर से भी ले गये गहने
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के में लूटपाट के बाद अब जिले के कल्याणपुरा गांव में लुटेरों ने एक मकान पर धावा बोलकर सोई महिला के गहने झपट लिये। वहीं कमरे में रखे आभूषणों पर भी हाथ साफ कर लिया। खास बात यह है कि छीना-झपटी के चलते महिला की चीख निकल पड़ी और चीख सुनकर जागी महिला की सास ने बदमाशों को पहचान कर लिया। ये लोग कोयला बनाने वाले लोग बताये गये हैं। मंगरोप पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कल्याणपुरा निवासी भंवरलाल पुत्र बिनजुलाल रैबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात में उसके घर में चोर घुस आये। चोरों ने घर से 2 तोला सोने के गहने चुरा लिये। इन गहनों में कान की सोने की टोटीयां, गले की कंठी चुरा ली। इसके अलावा परिवादी की पत्नी के कान से भी इन बदमाश छीना-झपटी कर कान की टोटीयां झपट ली। कान जख्मी होने से महिला चिल्लाई तो उसकी सास की नींद खुल गई और वह चोरों को पहचान गयी । परिवादी की मां ने चोरों से कहा कि तुम यहीं कोयला बनाने वाले हों। क्यों मेरी बहु के साथ छीना झपटी कर रहे हो। तब ये बदमाश फोन की लाइट जलाये हुये थे। इसके चलते महिला ने इनकी पहचान कर ली। ऐसे में ये बदमाश वहां से तुरंत ही भाग निकले। परिवादी का कहना है कि यह वारदात रात 12 से एक बजे के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें