चप्पलों से भरा कार्टन चुराने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ खुलासा
कोटा में चोर को कुछ भी मिल जाए वह अपनी चोरी की आदतों से बाज नहीं आता. किसी का भी घर हो, दुकान हो या सार्वजनिक स्थान हो चोर चोरी के लिए किसी भी सामान को अपना निशाना बना लेते हैं. ऐसे में राजस्थान के कोटा में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जब दो चोरों ने 24 जोड़ी चप्पल चुरा ली. हालांकि बाद में चोरों को कोटा की कैथूनीपोल पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चप्पल चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है. चप्पल के कार्टून उठाकर ले गए चोर एसपी ने बताया कि, इस शिकायत के बाद कोटा शहर के थाना कैथूनीपोल में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपी मुकुल गौतम और शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. चप्पल के कार्टन बरामद, बाइक जब्त | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें