किसान की मौत
शाहपुरा किशन वैष्णव. फूलियाकलां थाना क्षेत्र के पनोतिया में खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई करते वक्त तबीयत बिगड़ने से किसान की मौत हो गई।फूलियाकलां पुलिस के अनुसार सुरेंद्र पिता मोडू राम बैरवा निवासी पनोतिया ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया की उसके पिता मोडू राम बैरवा पिता छीतर बैरवा उम्र 45 वर्ष खेत पर कार्य करने के दौरान तबियत बिगड़ने से अचेत होकर गिर पड़ा जहा से गंभीर हालत में गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया जहा उपचार के दौरान दम तोड़ दिया,पुलिस ने पीएम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें