चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

 

भीलवाड़ा (हलचल)।  कट्स चाइल्डलाइन 1098 मनाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह एवं बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, इस अवसर पर डॉक्टर राजेश छापरवाल एवं फारुख खान पठान बाल कल्याण समिति सदस्य ने बच्चो से बात की, डॉक्टर राजेश छापरवाल ने बच्चो को स्वस्थ्य रहने की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो को हमेशा अपनी परेशानी परिवार को बतानी चाहिए साथ ही उन्होंने बालिकाओं से बात करते हुए बताया कि यौन शौषण के खिलाफ देश में पॉक्सो अधिनियम बना हुआ है, अगर बालिकाओं के साथ कोई गलत तरीके से बरताव करे तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल कर अपनी समस्या बताए, फारुख खान पठान, सदस्य बाल कल्याण समिति ने बताया कि बालिकाओं को अपनी बात छुपानी नही चाहिए, उन्होंने छुपी तोड़ो अभियान के बारे में जानकारी दी, साथ बाल कल्याण समिति के कार्य के बारे में बताया कि समिति बच्चो की देखरेख एवं संरक्षण के लिए कार्यरत है, चाइल्डलाइन 1098 के हेमंत सिंह सिसोदिया, परियोजना समन्वयक ने बच्चो से बात करते हुए बाल विवाह एवं बाल श्रम अधिनियम की जानकारी दी, राजेश कुमार खोईवाल, टीम सदस्य ने बच्चो को चाइल्डलाइन 1098 की सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो की सहायता के लिए चाइल्डलाइन 1098 सदैव तत्पर है, राजकीय विद्यालय सुभाष नगर के नाहर सिंह मीना, सुनील खोईवाल, परमेश्वर शर्मा, विकास जोशी ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता छोटू सिंह चौहान, निर्मल वैष्णव, नीरज कुमावत, राहुल सुवालका, निखिल सैन, पवन कुमावत रहे एवं उपविजेता तनीषा छिपा, अंजली राठौड़, पूजा जाटव, खुशी गहलोत, लक्की मेहरा रहे, साथ ही प्रतियोगिता में बच्चो को पुरुस्कार वितरित किए गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना