चाची के घर चोरी का मामला- चोरी का माल खरीदने वाला एक और बाल अपचारी निरुद्ध, तीन आरोपित फिर रिमांड पर, टोप्स मय चेन बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन । एक नाबालिग के अपनी ही चाची के मकान से नकदी व गहने चुराने के मामले में भीमगंज पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप मे एक और बार अपचारी को निरुद्ध किया है। वहीं तीन गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने दो दिन के पुन: रिमांड पर लिया है। इन आरोपितों से पुलिस ने कान के टोप्स में चेन के बरामद कर लिये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें