चाची के घर चोरी का मामला- चोरी का माल खरीदने वाला एक और बाल अपचारी निरुद्ध, तीन आरोपित फिर रिमांड पर, टोप्स मय चेन बरामद

 


 भीलवाड़ा  बीएचएन । एक नाबालिग के अपनी ही चाची के मकान से नकदी व गहने चुराने के मामले में भीमगंज पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप मे एक और बार अपचारी को निरुद्ध किया है। वहीं तीन गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने दो दिन के पुन: रिमांड पर लिया है। इन आरोपितों से पुलिस ने कान के टोप्स में चेन के बरामद कर लिये। 
भीमगंज थाने के एएसआई शंभुलाल ने बताया कि  एक महिला ने आठ नवंबर को  एफआईआर दर्ज करवाई थी कि वह 3-4 माह पूर्व  सामाजिक कार्यक्रम में पीहर गई थी।   इसी का फायदा उठाकर उसके जेठ का बेटा  व अन्य द्वारा चाबी से कमरा खोलकर अलमारी में पड़े  सोने चांदी के आभूषण व रुपये चुराकर ले गये। पुलिस ने मामले में बाल अपचारी को निरुद्ध कर चोरी के गहने बरामद किये । वहीं इस बाल अपचारी से चोरी के गहने खरीदने के आरोप में उसके ही तीन दोस्तों  रमेश उर्फ  फोरिया 25 पुत्र दुर्गालाल राव निवासी खेड़ाखूंट माताजी के सामने, जूनावास, राजकुमार उर्फ राजू 24 पुत्र श्यामलाल बलाई निवासी जूनावास और तेजाजी चौक रोड़, शीतला माता मंदिर के सामने रहने वाले प्रवीण 20 पुत्र जगदीश तेली को गिरफ्तार किया था। तीनों को आज रिमांड खत्म होने पर दुबारा दो दिन रिमांड पर लिया गया। वहीं पुलिस ने मामले में चोरी का माल खरीदने वाले एक और बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने दो तोला वजनी टोप्स मय ईयरिंग के बरामद किये हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा